Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रील बना रहे थे फिल्मी स्टाइल में, मौत को दिया दावत, रौंदते हुए निकली कार, वीडियो वायरल

रील बना रहे थे फिल्मी स्टाइल में, मौत को दिया दावत, रौंदते हुए निकली कार, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर रील बना रहे हैं. ये लोग समूहों में सड़क पर चलते नजर आते हैं. वीडियो की शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा है. लेकिन अगले ही पल सब कुछ बदल जाता है. पीछे से एक तेज़ रफ़्तार कार इन सभी को रचित हो गई है। वीडियो के सिद्धांत का नमूना इसे देख कर ही लगाया जा सकता है।

Was making a reel in filmy style, invited death, car came out trampling it, video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2024 21:57:07 IST

नई दिल्ली: आप सभी जानते हैं कि इन दिनों इंटरनेट पर रील्स बनाने का जुनून किस हद तक बढ़ गया है. रील बनाने के लिए लोग कभी इमारतों पर चढ़ जाते हैं तो कभी पानी में छलांग लगा देते हैं. चाहे आप इसे पागलपन कहें या मशहूर होने का स्टंट, ये लोग कुछ भी नहीं सुनते। ऐसी ही रील बनाने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तेज़ रफ़्तार कार आई

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर रील बना रहे हैं. ये लोग समूहों में सड़क पर चलते नजर आते हैं. वीडियो की शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा है. लेकिन अगले ही पल सब कुछ बदल जाता है. पीछे से एक तेज़ रफ़्तार कार इन सभी को रचित हो गई है। वीडियो के सिद्धांत का नमूना इसे देख कर ही लगाया जा सकता है।

 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘रील की लत अफीम और चरस से भी ज्यादा खतरनाक है. रील के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखिए कैसे कुछ लड़के-लड़कियां सड़क पर रील बना रहे हैं, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती है और उन सभी को कुचल देती है.

लोग कमेंट कर रहे है

इस वीडियो को इंटरनेट पर प्रिया सिंह नाम की यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रील बनाना एक जानलेवा बीमारी बन गई है। रील बनाने के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यहां तक ​​कि जान का खतरा भी हो जाता है. इससे जल्द छुटकारा पाने की जरूरत है. अगर हमने जल्द ही इससे छुटकारा नहीं पाया तो पूरा समाज इसकी चपेट में आ जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये टिक टॉकर्स कब समझेंगे कि…लाइफ लाइक से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

 

ये भी पढ़ें: सड़क पर सैर करने लगा अफ्रीकी चीता, देखकर डर गए लोग, Video हुआ वायरल

Tags

Reel