नई दिल्ली: बरेली की बारादरी पुलिस ने गुरुवार को हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ममता दिवाकर और उसके गैंग ने बड़े बड़े लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठे हैं। मधु के गैंग में सत्यवीर, ममता और शीतल भी काम करते हैं। चारों ने मिलकर शुभनेश नाम के व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया।
वर्ष 2023 में नवाबगंज क्षेत्र के शाहपुर निवासी शुभनेश को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया और अपने घर ले गई। वहां पहले से माधुरी, ममता उर्फ मधु और सत्यवीर मौजूद थे। चारों ने शुभनेश को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में उन्होंने शुभनेश के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। उसका डेबिट कार्ड और नकदी भी छीन ली। उससे सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। मधु के गैंग ने शुभनेश को पांच लाख रुपये देने आश्वासन पर छोड़ा। कोर्ट के आदेश पर अप्रैल में केस दर्ज किया गया। रीना पाल, माधुरी और सत्यवीर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
सुभाषनगर क्षेत्र के डॉ. अमरेंद्र चौहान ने हनीट्रैप गिरोह के चंगुल में फंसकर आत्महत्या कर ली। गिरोह की मेंबर प्रिया गंगवार ने उन्हें धोखे से संजयनगर बुलाया। बाद में कर्मचारीनगर स्थित एक मकान में ले जाकर अश्लील वीडियो बना ली। उसने डॉक्टर का डेबिट कार्ड छीनकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। ममता उर्फ मधु के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। इसमें दिखाया गया कि डॉक्टर ने मधु से एक लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बाद बाकी 50 हजार रुपये वसूलने के लिए गिरोह के सदस्य डॉक्टर के घर और क्लीनिक पर गए और हंगामा किया। इससे परेशान होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली।
पिछले साल नवादा शेखान का एक युवक नरियावल गया था, तभी उसके दोस्त ने उसे फोन कर बताया कि उसकी चचेरी बहन वहां खड़ी है। थोड़ी दूर पर उसे छोड़ दिया। दोस्त की बहन उसे मोहनपुर स्थित एक मकान में ले गई। वहां उसके साथ अश्लील हरकतें कर ब्लैकमेल किया गया। पीलीभीत के एक युवक को भी इसी तरह फंसाकर कमरे में बुलाया और अश्लील हरकतें कर पांच लाख रुपये मांगे गए। युवक ने जब अपने जीजा से पांच लाख रुपये मांगे तो उसे शक हुआ और वह पुलिस लेकर वहां पहुंच गया। पुलिस ने सेटेलाइट चौराहे से रुपये लेने आई महिला और उसके साथी को पकड़ लिया।
Also Read- ‘हमारे देश में होती हैं ऐसी चीजें’ ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों की अलग-अलग स्किन…
सोनिया ने सरेआम की मनमोहन सिंह की बेइज्जती, PM के अपमान का Video देखकर रो…