Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • इंसानों को छोड़ो अब तो कुत्ते और बिल्लियां भी डायबिटीज के मरीज

इंसानों को छोड़ो अब तो कुत्ते और बिल्लियां भी डायबिटीज के मरीज

बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को मधुमेह होता है। कुछ नस्लों और अविवाहित मादा कुत्तों को इस बीमारी से संक्रमित होने का ज़्यादा जोखिम होता है।

Diabetes in dogs and cats
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2024 03:00:12 IST

नई दिल्ली : भारत में डायबिटीज की बीमारी बहुत बढ़ गई है, लेकिन इस बीमारी से सिर्फ इंसान ही प्रभावित नहीं होते, बल्कि कुत्ते और बिल्लियां भी डायबिटीज से पीड़ित होते हैं। कुत्ते और बिल्लियां लोगों के बहुत करीब होते हैं और परिवार का हिस्सा होते हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि आपके पालतू जानवर को डायबिटीज जैसी बीमारी है, तो हर मालिक चौंक सकता है।

बीमारी के कारण मार दिया जाता 

हालांकि, इससे भी दुखद बात यह है कि आंकड़े बताते हैं कि अगर किसी बिल्ली या कुत्ते को डायबिटीज हो जाता है, तो उसे मार दिया जाता है, ताकि उन्हें इस बीमारी के कारण ज़्यादा तकलीफ़ न उठानी पड़े। आंकड़ों के मुताबिक, एक साल के अंदर डायबिटीज होने पर लगभग 20% बिल्लियों और कुत्तों को मार दिया जाता है। बिल्लियों के कुछ मामलों में यह बीमारी ठीक हो सकती है, लेकिन कुत्तों के लिए इससे उबरना ज़्यादा मुश्किल साबित होता है।

आम बात 

बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को मधुमेह होता है। कुछ नस्लों और अविवाहित मादा कुत्तों को इस बीमारी से संक्रमित होने का ज़्यादा जोखिम होता है। साथ ही, मध्यम आयु वर्ग और बूढ़े कुत्तों और बिल्लियों को यह बीमारी होती है। साथ ही, अगर कुत्ते और बिल्लियाँ ज़्यादा वज़न वाले हैं, तो वे भी इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं।

लक्षण

डायबिटीज के लक्षण आमतौर पर हफ़्तों से लेकर महीनों में धीरे-धीरे दिखाई देते हैं। अगर मधुमेह की पहचान में देरी हो जाए, तो बिल्लियों और कुत्तों की सेहत 24-48 घंटों के भीतर तेज़ी से बिगड़ सकती है और अगर तुरंत इलाज न किया जाए, तो वे तुरंत मर भी सकते हैं।

प्यास और पेशाब का बढ़ना
भूख का बढ़ना
वजन कम होना
डायबिटीज से पीड़ित कुछ कुत्तों और 50% बिल्लियों में भूख कम हो जाती है।
डायबिटीज से पीड़ित बिल्लियों का पोस्चर बदल जाता है और वे उछलना भी बंद कर देती हैं।
साथ ही, मधुमेह से पीड़ित कुत्तों में मोतियाबिंद होने का ख़तरा रहता है।

ऐसे करें इलाज

निगरानी और बेहतर इलाज से इसे ठीक भी किया जा सकता है। हालांकि, बिल्लियों में अगर शुरुआत में ही इलाज हो जाए, तो ठीक होने में कम समय लगता है। साथ ही, अगर कुत्तों और बिल्लियों को जल्दी इलाज मिल जाए, तो उनके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, इलाज के दौरान उनके खान-पान में बदलाव करना भी बहुत ज़रूरी है। कम कार्बोहाइड्रेट वाला आहार उनके लिए बहुत अच्छा साबित होता है और ठीक होने में मदद करता है। यदि बिल्लियों में रोग का पता चलते ही रक्त शर्करा के स्तर को कड़ाई से नियंत्रित कर लिया जाए, तो 80% मामलों में वे पुनः ठीक हो सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

ओडिशा की फायर सर्विस में K9 डॉग स्क्वायड और रोबोट की एंट्री

महिला स्‍पोर्ट्स शूज पहनकर गई ऑफिस, मालिक ने दिया टर्मिनेशन लेटर, अब कंपनी देगी ₹30 लाख

Tags