Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • K.L राहुल की वाइफ अथिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बेस्टी अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो वायरल

K.L राहुल की वाइफ अथिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बेस्टी अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो वायरल

अथिया और अनुष्का दोनों इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं. दोनों अपने पति केएल राहुल और विराट कोहली को चीयर करने गए हैं. वहां दोनों को एक साथ घूमते हुए देखा गया था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2024 11:28:48 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. अब फैंस अथिया और केएल राहुल के बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अथिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में अथिया के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं.

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अथिया और अनुष्का दोनों इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं. दोनों अपने पति केएल राहुल और विराट कोहली को चीयर करने गए हैं. वहां दोनों को एक साथ घूमते हुए देखा गया था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अनुष्का और अथिया एक रेस्टोरेंट में एंट्री करती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने सफेद शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर पहना हुआ है. उनके पीछे अथिया नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्राइप्ड टॉप के साथ डेनिम जींस पहनी हुई है. जिसमें आथिया का बेबी बंप साफ दिख रहा है. आथिया और अनुष्का को साथ देखकर फैंस कह रहे हैं कि दोनों नई बेस्टफ्रेंड बन गई हैं.

आथिया का करियर

बता दें एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. साथ ही बताया था कि उनका बेबी साल 2025 में आने वाला है. इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार बधाई देने लगे थे. अथिया के करियर की बात करें तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. अथिया ने अपने करियर में ऐसी कोई फिल्म नहीं की है जो सुपरहिट रही हो।

Also read…

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी, बारिश के बाद ठंड और कोहरे से कांपी दिल्ली

Tags