Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नए साल पर चंद्रशेखर आजाद ने लिया संकल्प, हमारा देश बेगमपुरा राष्ट्र बने

नए साल पर चंद्रशेखर आजाद ने लिया संकल्प, हमारा देश बेगमपुरा राष्ट्र बने

New Years 2025 Wishes: चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पोस्ट में जिस बेगमपुरा राष्ट्र की कल्पना की है उसका जिक्र महान संत गुरु रविदास ने अपनी वाणियों में किया था. जहां सब लोग मिलकर साथ रहें.

Chandra sekhar Azad
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2025 17:49:39 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नए साल के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और देश को ‘बेगमपुरा राष्ट्र’ बनाने की बात की। चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, “नए साल की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। इस वर्ष हम यह संकल्प करते हैं कि इस देश के शोषित, वंचित और बहुजन समाज के अधिकार और न्याय की लड़ाई को सफलता तक पहुंचाकर बाबा साहेब का अधूरा सपना पूरा करेंगे। हमारा देश बेगमपुरा राष्ट्र बने। जय भीम, जय भारत, जय संविधान।”

बेगमपुरा राष्ट्र’ का अर्थ क्या है?

चंद्रशेखर आजाद अक्सर अपने विचारों को खुले तौर पर रखते हैं। उन्होंने जिस ‘बेगमपुरा राष्ट्र’ की बात की है, वह महान संत गुरु रविदास की वाणियों से जुड़ी हुई है। गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी, जिसमें सभी लोग समान हों, बिना किसी भेदभाव के और सभी सुखी रहें। उन्होंने इसे ‘बेगमपुरा’ नाम दिया था, जो एक आदर्श समाज की ओर इशारा करता है, जहां न तो किसी का शोषण हो, न उत्पीड़न और न ही कोई दुखी हो।

नए साल पर मायावती ने दी बधाई

इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “देश और दुनिया में रहने वाले सभी भारतीयों और उनके परिवारों को 2025 के नए साल की हार्दिक बधाई और सुख, शांति, समृद्धि व मंगल जीवन की शुभकामनाएं। सभी मेहनतकश लोगों का संघर्ष सफल हो और उनकी जिंदगी खुशहाल रहे, यही मेरी शुभकामना है।”

Read Also: असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी के कुवैत दौरे का खोला राज, इजरायल हुकुमत का भी हुआ पर्दाफाश!