Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुझे छोड़ दो… छात्रा को मकान में ले जा कर मिटाई अपनी हवस, क्या अब चलेगा बाबा का हंटर

मुझे छोड़ दो… छात्रा को मकान में ले जा कर मिटाई अपनी हवस, क्या अब चलेगा बाबा का हंटर

यूपी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रौंगेट खड़े हो जाएंगे. जहां एक किशोरी ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता कस्बा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा है। जो सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही थी. रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और जबरन पास के एक मकान में ले जाकर हवस का शिकार बनाया।

student to the house Satisfied my lust by taking will Baba hunter work now Leave me yogi adtiynath
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2025 19:00:04 IST

लखनऊ: यूपी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रौंगेट खड़े हो जाएंगे. जहां एक किशोरी ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता कस्बा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा है। जो सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही थी. रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और जबरन पास के एक मकान में ले जाकर हवस का शिकार बनाया।

इंटर कॉलेज की छात्रा है

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की कस्बा बाजार के एक इंटर कॉलेज की छात्रा है. बीती रात परिजनों के साथ थाने पहुंची छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोक लिया और जबरन पास के एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद घर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बीती रात परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।

कानूनी कार्रवाई करने में जुटी

पुलिस पीड़िता के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. ,कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों को रात में ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज रही है और हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.

 

ये भी पढ़ें: योगी आदियनाथ के चेहरे पर दिखी खुशी, महाकुंभ को लेकर हो रहा है बवाल, दुसरी तरफ पीएम मोदी ने कर दी….