Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने 6 मजदूरों की मौत

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने 6 मजदूरों की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रसायन मिलाने की प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ, जिससे एक कमरा पूरी तरह नष्ट हो गया।

Explosion in Tamilnadu cracker factory
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 12:25:26 IST

नई दिल्लीः तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हो गई। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रसायन मिलाने की प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ, जिससे सभी कमरे पूरी तरह नष्ट हो गए। अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्रियां हैं और यहां कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल एक हादसे के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पटाखा फैक्ट्रियों में सुरक्षा नियमों की जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि, इसके बावजूद वहां हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

कोयंबटूर में एलपीजी टैंकर पलटा

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक एलपीजी टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। हादसे की वजह से टैंकर से कुछ गैस भी लीक हो गई। हालांकि, हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर दुर्घटनास्थल के पांच सौ मीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए।

पहले भी हुआ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरी जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट उस फैक्ट्री में हुआ जहां विस्फोटक सामग्री बनाई जाती है।

ये भी पढ़ेंः- केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा, दिल्ली में BJP ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट