Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई। 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा।

Jammu and Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 16:36:36 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई। 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा।

फिसल गया था ट्रक

हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यह बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। ट्रक फिसलकर खाई में गिर गया। इससे पहले 24 दिसंबर को पूंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में 18 जवान थे, इसमें से 5 की मौत हो गई। ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से यह हादसा हुआ था।

काफी वजन था

हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन खाई में गिरे होने की वजह से वह कुछ नहीं कर पाए। इसके बाद घटने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना का जो ट्रक खाई में गिरा उसका वजन ढाई टन था। गाड़ी LOC की तरफ जा रही थी।

 

 

रमेश बिधूड़ी से पहले ही डर गईं आतिशी, नाम सुनते ही बोलनी पड़ी ये बात

केजरीवाल की और गारंटी, माफ करेंगे पानी के बिल, बोले जेल जाने के बाद BJP ने कुछ गड़बड़ की