Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अल्लू अर्जुन को घायल बच्चे से मिलने के लिए माननी होगी पुलिस की ये रूल

अल्लू अर्जुन को घायल बच्चे से मिलने के लिए माननी होगी पुलिस की ये रूल

एक्टर को एक बार फिर पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है। इस नोटिस के मुताबिक संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन को कुछ नियमों का पालन करना होगा।

Allu Arjun
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2025 21:20:59 IST

मुंबई : पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्टर को एक बार फिर पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है। इस नोटिस के मुताबिक संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन को कुछ नियमों का पालन करना होगा। पुलिस ने एक्टर से अपील की है कि अगर वो बच्चे से मिलने जाएं तो अपनी मुलाकात को गोपनीय रखें।

पुलिस की भारी बन्दोबस्त

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने अपने एक्स अकाउंट पर अल्लू अर्जुन को पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस शेयर किया है। इसमें लिखा है- ‘यह सूचित किया जाता है कि रामगोपालपेट और नॉर्थ ज़ोन पुलिस ने 05/01/2025 को सुबह 10.30 बजे KIMS अस्पताल, सिकंदराबाद में आपके आने की सारी व्यवस्था कर दी थी, यह सूचना मिलने के बाद कि आप परिसर के अंदर और बाहर पुलिस और सार्वजनिक आदेश द्वारा निर्धारित सभी शर्तों का पालन करेंगे।’

अल्लू अर्जुन ने रद्द किया दौरा

नोटिस में आगे लिखा है- ‘अंतिम समय में हमें आपके प्रबंधन से सूचना मिली है कि आप KIMS में इलाज करा रही भगदड़ की नाबालिग पीड़िता और उसके पिता को देखने के लिए अपना दौरा रद्द कर रहे हैं। यह दोहराना है कि हम एक घंटे के भीतर KIMS, सिकंदराबाद में नाबालिग पीड़िता को देखने के लिए आपके दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं।’

पुलिस ने अभिनेता से की विशेष अपील

पुलिस ने नोटिस में अल्लू अर्जुन से अनुरोध करते हुए आगे लिखा- ‘हम आपसे दौरे को गोपनीय रखने की अपील करते हैं, ताकि अस्पताल और उसके आसपास सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे। रामगोपालपेट पुलिस पूरे दौरे में आपके साथ रहेगी और सुनिश्चित करेगी कि शांति बनी रहे।’

 

यह भी पढ़ें :-

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ, बेच दी ₹ 8400 करोड़ में कंपनी, अब पूछ रहा है-पैसे का क्या करूं ?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी तुरंत करें आवेदन

अब आप भी SBI के इस स्कीम से बन सकेंगे लखपति, जानें कैसे मिलेगा प्रॉफिट ?

 

 

 

Tags