Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हिजाब नहीं पहना तो होंगे रेप, भगोड़ा जाकिर नाइक ने उगला जहर, पाकिस्तानी महिलाओं ने किया गेट आउट

हिजाब नहीं पहना तो होंगे रेप, भगोड़ा जाकिर नाइक ने उगला जहर, पाकिस्तानी महिलाओं ने किया गेट आउट

Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का दोषी आसानी से सजा से बच सकता है, अगर वो अल्लाह से माफी मांगता है।

Zakir Naik and burqa girl
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2025 15:27:27 IST

नई दिल्ली: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक, जो कि पाकिस्तान में अपने विवादित भाषणों के लिए चर्चा में है, हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारत के खिलाफ अपशब्द कहने के बाद, अब उसका बयान महिलाओं के खिलाफ भी विवादों का कारण बन गया है। जाकिर नाइक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति रेप और हत्या का अपराध करता है और पश्चाताप करता है, तो अल्लाह उसे माफ कर सकते हैं।

गेट आउट’ नाम से एक ट्रेंड शुरू हो गया

जाकिर नाइक अपने भड़काऊ बयानों के लिए मशहूर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह कहता है कि रेप या हत्या जैसी घटनाओं को किसी लड़की के लिए अन्याय नहीं बल्कि एक परीक्षा के रूप में देखा जाना चाहिए। उसका यह भी कहना है कि अगर कोई लड़की उत्तेजक कपड़े पहनती है, तो वह रेप के लिए खुद जिम्मेदार है। इस बयान के बाद पाकिस्तान में उसका जमकर विरोध हुआ और ‘गेट आउट’ नाम से एक ट्रेंड शुरू हो गया।

पाकिस्तानी यूट्यूबर आलिया शाह ने लगाई क्लास

जाकिर नाइक ने महिलाओं को यह सलाह दी कि उन्हें ऐसे पुरुष से शादी करनी चाहिए जो पहले से शादीशुदा हो, या फिर वे ‘बाजारू’ औरत बन जाएं। पाकिस्तान में उसकी इस बयानबाजी के बाद उसकी काफी आलोचना हुई। पाकिस्तानी महिलाएं इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं और यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या जाकिर नाइक अपनी खुद की महिलाओं के लिए भी यही विचार रखते हैं। पाकिस्तानी यूट्यूबर आलिया शाह ने कहा कि जाकिर नाइक महिलाओं को ‘पब्लिक प्रॉपर्टी’ मानते हैं और उनकी यह मानसिकता महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ है।

Read Also: पति को छोड़ प्रेमी से किया निकाह, 1000 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची रायबरेली, अपनाई सीमा हैदर की राह