Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • लॉस एंजेलिस की आग में बेघर हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स, हवेली छोड़कर होटल में रहने को मजबूर

लॉस एंजेलिस की आग में बेघर हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स, हवेली छोड़कर होटल में रहने को मजबूर

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई इस आग ने हॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं .

Britney Spears
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2025 13:46:10 IST

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। मंगलवार को लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल से शुरू हुई आग ने 6 जंगलों को अपने गिरफ्त में ले लिया था फिर अब 2 और जंगल इसकी जद में आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है। आग की वजह से कई हॉलीवुड एक्टर्स के घर और हवेली जलकर ख़ाक हो चुके हैं।

महल छोड़कर होटल में

गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को भी अपना घर छोड़ना पड़ा है। जंगलों में लगी आग की वजह से वो अपना आलीशान हवेली छोड़कर होटल में रहने को मजबूर हो गई है। गायिका ने कहा कि वो अपने 7.4 मिलियन डॉलर के शानदार घर को छोड़कर होटल में रह रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे। 4 घंटे की ड्राइव करके होटल में रुकने जा रही है। स्पीयर्स ने इस दौरान ये भी कहा कि 2 दिन से वहाँ बिजली नहीं थी तो अपने फ़ोन भी नहीं चार्ज कर पाईं हूँ। अभी मुझे अपना फ़ोन मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by XILA MARIA RIVER RED (@britneyspears)

हॉलीवुड का मिट गया शानो शौकत

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई इस आग ने हॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा है।

 

पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

किसी कीमत पर नहीं होने देंगे महाकुंभ! योगी को मुस्लिमों ने दिया सीधा चैलेंज, हिंदुओं का सिर कलम करने का ऐलान

Tags