लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक नवविवाहिता के साथ दहेज प्रताड़ना और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। शादी के बाद ससुराल में दहेज की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया गया। वहीं हद तो तब हो गई जब देवर ने भाभी के साथ अश्लील हरकत की और जब भाभी ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थरियांव थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसकी शादी 8 दिसंबर 2024 को खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी मोहम्मद बिलाल से हुई थी। शादी में मायके वालों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद वे स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग करने लगे। वहीं जब महिला ने मायके वालों से मना किया तो सास, जेठ, देवर और पति ने मिलकर महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि एक दिन वह अपने कमरे में अकेली थी, तभी देवर खुशहाल ने उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने कहा कि तेजाब डालकर मार देंगे और शव को यमुना नदी में फेंक देंगे। महिला ने पति से शिकायत की, तो उसने देवर का पक्ष लेते हुए कहा कि उसे जो करना है, वह करेगा। इसके बाद महिला ने फोन पर मायके वालों को पूरी घटना बताई। उसके भाई ने ससुराल पहुंचकर विरोध किया, तो ससुरालियों ने उसे गाली-गलौज करते हुए धमकाया कि फर्जी केस में फंसा देंगे।
थाना प्रभारी बीएल प्रसाद ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति मोहम्मद बिलाल, सास रईसा बानो, जेठ मोहम्मद रईस और देवर खुशहाल समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें देश में आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते है, जब दहेज़ के लिए बहू को प्रताड़ित किया जाता है. इस बीच सवाल ये है कि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम कब लगेगा।
ये भी पढ़ें: रबड़ी वाले बाबा कौन, जिनके महाकुंभ 2025 से पहले हो रहें जमकर चर्चा!