नई दिल्ली। साल 2015 में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेटर लिखा है। इस लेटर में उसने वर्ष 2024-2025 के लिए अपनी विदेशी आय घोषित करने की अपील की है। उसने बताया है कि उसकी विदेशी आय करीब 22,410 करोड़ रुपये (करीब 2.7 अरब डॉलर) है, जिस पर वह 7,640 करोड़ रुपये का टैक्स देना चाहता है। उसने कहा है कि उसने अपनी दो विदेशी कंपनियों से यह आय वित्त वर्ष 2024-2025 में कमाई है।
सीतारमण को लिखे पत्र में सुकेश ने खुलासा किया कि उसके विदेशी व्यवसाय, एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन नेवादा, यूएसए और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में पंजीकृत हैं। ये कंपनियां ऑनलाइन-ऑफलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का काम करती हैं। ये व्यवसाय 2016 से चालू हैं और 2024 में इनका कारोबार 2.70 बिलियन डॉलर का है। लेटर में यह भी कहा गया है कि यह व्यवसाय अमेरिका, स्पेन, यूके, दुबई और हांगकांग में भी सक्रिय है। सुकेश ने यह भी कहा कि वह भारत में अपने खिलाफ लंबित सभी आयकर वसूली कार्यवाही और अपीलों का निपटारा करने के लिए तैयार हैं।
कुख्यात ठग सुकेश पर एक बड़ा जबरन वसूली रैकेट चलाने का आरोप है, जिसमें उसने कथित तौर पर कई बहानों के तहत हाई-प्रोफाइल व्यापारिक हस्तियों और अमीर व्यक्तियों से सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी की। सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी है। यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और अन्य एजेंसियां भी उसके खिलाफ कई मामले चला रही हैं।
ये भी पढ़ेंः- ठंड ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, रेलवे ने 11 ट्रेनें की Cancel, कुछ का बदला रूट, जरूर पढ़ें ये लिस्ट
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट, परेड के बाद नहीं जाएंगे पाकिस्तान