लखनऊ: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की सेंट्रल लाइब्रेरी से लैपटॉप और टैबलेट चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नोएडा से इंजीनियरिंग पूरी कर चुकी एक छात्रा विभा यादव, अपनी पीएचडी कर रही बहन के आईडी कार्ड का दुरुपयोग कर लाइब्रेरी में प्रवेश कर रही थी। चोरी करते हुए लाइब्रेरियन ने उसे रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
लाइब्रेरियन देवेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लाइब्रेरी में लैपटॉप और टैबलेट चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। सतर्कता बढ़ाने पर शनिवार को विभा यादव को चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। बता दें लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि वाराणसी के भेलूपुर स्थित विश्वनाथ पुरी कॉलोनी की रहने वाली विभा यादव अपनी बहन के BHU आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर लाइब्रेरी में प्रवेश करती थी। चोरी की पहली घटना 7 जनवरी को हुई, जब उसने एक छात्रा का लैपटॉप चुरा लिया। 8 जनवरी को उसने एक टैबलेट चुराया। 11 जनवरी को चोरी की तीसरी कोशिश के दौरान वह पकड़ी गई।
चोरी के मामले की जांच के लिए लाइब्रेरियन ने लाइब्रेरी परिसर में निगरानी बढ़ाई थी। शनिवार को विभा यादव को एक टैबलेट चुराने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद विभा यादव को हिरासत में ले लिया गया। चोरी किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विभा यादव चोरी क्यों कर रही थी। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है और चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: कन्नौज रेल हादसे पर बोले अखिलेश यादव, सरकार की खुली पोल!