Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मौत सिर्फ तीन मिनट की… शख्स ने बताया कैसा दिखता है नर्क, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

मौत सिर्फ तीन मिनट की… शख्स ने बताया कैसा दिखता है नर्क, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

नशे की ओवरडोज लेने वाले एक शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया लेकिन वह तीन मिनट में ही जिंदा हो गया. मौत के दरवाज़े से लौटे शख्स नेबताया कि वह मौत के इस तीन मिनट में नर्क देखकर लौटा है। उस शख्स ने नर्क से लौटने की अपनी कहानी बताई और फिर सो गया।

Death took only three minutes... the person told what hell looks like_ You will get goosebumps after reading this
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 22:41:07 IST

नई दिल्ली: नशे की ओवरडोज लेने वाले एक शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन वह तीन मिनट में ही जिंदा हो गया. मौत के दरवाज़े से लौटे शख्स ने अपना तीन मिनट का मौत का अनुभव शेयर किया है. शख्स ने बताया कि वह इस तीन मिनट में नर्क देखकर लौटा हैउस शख्स ने नर्क से लौटने की अपनी कहानी बताई और फिर सो गया। उस वक्त उनके दोस्त अस्पताल में उनके साथ मौजूद थे. अब उनके दोस्त ने आगे की कहानी सुनाई है.

गर्मी बहुत कम थी

नर्क देखकर लौटे शख्स के दोस्त ने बताया कि उन्होंने बताया कि नर्क बहुत ठंडा था और वहां गर्मी बहुत कम थी. दोस्त के मुताबिक उसके साथी ने बताया कि उसने नर्क में कुछ ऐसा देखा कि उसके होश उड़ गये. उसे चेतावनी दी गई कि उसे अपने जीवन में बदलाव करना चाहिए, लेकिन अफसोस कि कुछ ही समय बाद ही वह आदमी फिर मर गया। आपको बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जब इंसान मरने के बाद जिंदा हो जाता है और इस छोटी सी मौत के दौरान उसे कई तरह के अनुभव होते हैं।

कमरे में आग लग गई

इस घटना पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि जब वह छोटे थे तो उनकी मां को भी ऐसा ही अनुभव हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पूरे कमरे में आग लग गई थी और लोग बुरी तरह चिल्ला रहे थे. इसके बाद उनकी पलकें झपकीं और सीन गायब हो गया। उसे यकीन था कि यह एक संकेत था कि वह नरक में जा रही थी। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.

 

ये भी पढ़ें: दलित युवक के साथ किया ऐसा काम देखकर कांप जाएगी रूह, देखें वीडियो में…

Tags