Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाइक पर ‘रिस्की रोमांस’ कर रहा था कपल, अश्लीलता की सरी हदें पार, वीडियो वायरल

बाइक पर ‘रिस्की रोमांस’ कर रहा था कपल, अश्लीलता की सरी हदें पार, वीडियो वायरल

: कानपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो बना रहा हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर के ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था और लड़की उसके गले में हाथ डालकर बाइक की टंकी पर बैठी थी और डांस कर रही थी.

Couple was doing 'risky romance' on bike, crossed all limits of obscenity, video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 22:54:52 IST

नई दिल्ली: कानपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो बना रहा हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर के ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था और लड़की उसके गले में हाथ डालकर बाइक की टंकी पर बैठी थी और डांस कर रही थी. यह खतरनाक वीडियो कानपुर के गंगा बैराज पर शूट किया गया था, जो अब पुलिस जांच के दायरे में आ गया है।

टैंक पर बैठी है

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक काला चश्मा लगाए हुए है और बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है. बाइक चला रही लड़की उनके टैंक पर बैठी है और उनके गले में बांहें डालकर रोमांस कर रही है. यह जोड़ा बिठूर रोड पर गंगा बैराज के पास बाइक चला रहा था। इस दौरान सामने से गाड़ियां आने के बावजूद दोनों में से किसी ने भी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया, जिससे साफ है कि उनकी यात्रा बेहद जोखिम भरी थी. युवक और युवती दोनों बाइक चलाते हुए और स्टंट करते हुए कैमरे पर खतरनाक वीडियो बना रहे थे. जबकि सड़क पर अन्य वाहनों की आवाजाही थी, इस जोड़े को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की कोई परवाह नहीं थी।

आदेश दिए गए

वीडियो के दौरान दोनों के चेहरे पर उत्साह तो दिख रहा था, लेकिन इससे हादसा भी हो सकता था. कानपुर में यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं कानपुर के डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं क्योंकि घटना नवाबगंज क्षेत्र में हुई थी। अभी यह साफ नहीं है कि 32 सेकेंड का यह वीडियो कब और कहां शूट किया गया है.

इलाके का रहने वाला है

वहीं वीडियो में दिख रहे युवक के बारे में जानकारी मिली है कि वह कल्याणपुर के आवास विकास 3 इलाके का रहने वाला है और उसकी बाइक के 10 चालान काटे गए हैं. साथ ही बाइक का इंश्योरेंस भी साल 2023 में खत्म हो चुका है. गंगा बैराज के इलाके में बाइक सवारों द्वारा स्टंट करना आम बात है. ऐसे वीडियो कई बार सामने आ चुके हैं और पुलिस भी कई बार इस मामले पर कार्रवाई कर चुकी है. इस प्रकार की स्टंटिंग सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है और इसके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें: मौत सिर्फ तीन मिनट की… शख्स ने बताया कैसा दिखता है नर्क? पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Tags