नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यह घोषणा रविवार रात की गई। अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उन्होंने पिछले सीजन में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अब पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा, रिकी पोंटिंग को भी टीम का हेड कोच बनाया गया है, जो टीम के रणनीतिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो के माध्यम से श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने की जानकारी दी। अय्यर ने इस मौके पर टीम और उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा, “मैं बहुत खुश हूं। फैंस, टीम के मालिक और कोच का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और टीम के संतुलन को देखते हुए हम एक मजबूत प्रदर्शन करेंगे। कोच और मैनेजमेंट ने ऑक्शन में सही निर्णय लिया है।”
पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पोंटिंग, जिन्होंने दिसंबर 2024 में पंजाब किंग्स से जुड़ने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया था,उन्होंने अय्यर के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “श्रेयस का खेल के प्रति दृष्टिकोण बहुत अच्छा है और उन्होंने अपनी कप्तानी में खुद को साबित किया है। मुझे यकीन है कि हम मिलकर टीम को सफलता दिलाने में सफल होंगे।” श्रेयस अय्यर का आईपीएल में अब तक का करियर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने 115 मैचों में 3127 रन बनाए हैं और 21 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन है। पिछले सीजन में अय्यर ने 14 मैचों में 351 रन बनाए थे और 2022 में उनका कुल स्कोर 401 रन था।
Read Also: BCCI रिव्यू मीटिंग में कौन से मुद्दे उठे? रोहित-गंभीर ने क्या कहा, जानें बैठक की 5 अहम बातें