Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई धमकी , होने वाला हैं बाबा सिद्दीके 2.0!, जानें पूरा मामला

एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई धमकी , होने वाला हैं बाबा सिद्दीके 2.0!, जानें पूरा मामला

संतोष सिंह ने कहा, "आज दोपहर में अननोन नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा है और 30 लाख रुपए देने की धमकी दी. मैंने पूछा कि क्यों दे दूं, इसके बाद मैंने उसका फोन काट दिया. फिर उसने दोबारा फोन किया, जिसे मैंने फिर से काट दिया, और तीसरी बार कॉल रिसीव किया.

Lawerence bishnoi
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2025 21:53:38 IST

पटना: लॉरेंस बिश्नोई के नाम का आतंक बंद होने का नाम नहीं ले रहा हैं. कभी पापु यादव तो कभी कोई और बड़े नेता को जान से मरने की धमकी मिल रही हैं. आज कल तो फिरौती का दूसरा नाम लॉरेंस बिश्नोई हो गया हैं. अब एक बार फिर एक धमकी का मामला सामने आया हैं बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने मंत्री से 30 लाख रुपये की मांग की और न देने पर उन्हें बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की चेतावनी दी। इस व्यक्ति ने मंत्री को उनके वाहन नंबर और गांव तक की जानकारी दी। इस घटना के बाद मंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंत्री संतोष सिंह ने बताया

मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि आज दोपहर एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई है और 30 लाख रुपये की मांग की। मंत्री ने पूछा कि क्यों, तो कॉलर ने फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। इसके बाद उसने मंत्री से पूछा कि वे कहां हैं, जिस पर मंत्री ने बताया कि वे नियोजन भवन में हैं।

अधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने की पुष्टि

कॉल करने वाले ने फिर अपने आदमी को भेजने को कहा और व्हाट्सऐप पर एक स्कैनर भेजा, जिस पर पेमेंट करने को कहा। धमकी देने वाले ने मंत्री को गोली मारने की भी धमकी दी। मंत्री ने इस पूरे मामले की जानकारी डीजीपी को दी है और पुलिस जांच में लगी है। कोतवाली थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोतवाली के विधि व्यवस्था अधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि धमकी देने वाले नंबर की जांच की जा रही है। जांच के बाद यह साफ होगा कि इस घटना के पीछे कौन है और क्या मंशा थी।

Read Also: सोनू मेरा है- नहीं मेरा है! बिहार में एक पति के पीछे लड़ पड़ी दोनों पत्नियां, जजो का माथा चकराया