नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी में मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच पिछले कई सालों से मिलीभगत है और दिल्ली का यह चुनाव इन दोनों पार्टियों की जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा।
इससे पहले सोमवार को AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रखी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को उतारा गया है। ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने भी कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि वो दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे। अखिलेश यादव ने तो साफ़ शब्दों में कहा है कि दिल्ली में भाजपा को केजरीवाल ही हरा सकते हैं। कांग्रेस अभी इस स्थिति में नहीं है। इस कारण हम आप को समर्थन देंगे।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि वो चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बने। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथी उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी AAP को समर्थन दिया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कह दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने काफी अच्छा किया है, उसे ही जीतना चाहिए।