नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में पत्र मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले भारतीय चुनाव आयोग ने नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को एक पत्र लिखा था। इसमें आयोग ने पुलिस से नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था। मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटने के मामले में चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने बताया कि उन्हें मंदिर मार्ग थाने के पास वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांटने के लिए प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली है। पत्र में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं। मंदिर मार्ग एसएचओ को मामले में कार्रवाई रिपोर्ट भी सौंपने को कहा गया है।
आपको बता दें कि पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के कई नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बुधवार को मंदिरों में पूजा-अर्चना की और हवन किया. प्रवेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च करने से पहले चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें :-
सलमान खान के गोद में खेली उई अम्मा गर्ल राशा थडानी, तस्वीरें वायरल
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 14 फरवरी तक टली, दिल्ली सरकार और UPSC को नोटिस जारी
आम आदमी पार्टी ने दो जगहों से अपने उम्मीदवार को बदला, जानें वो कौन है