Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • शरीर में जहर डलवाकर हासिल किया हुस्न, खूबसूरत बनने के लिए इस हसीना ने खर्च किए 8 करोड़

शरीर में जहर डलवाकर हासिल किया हुस्न, खूबसूरत बनने के लिए इस हसीना ने खर्च किए 8 करोड़

महिलाएं अपने लुक को निखारने के लिए कई तरह की प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती हैं। यह कहानी है ब्राजील की मॉडल जैनयाना प्रेजेरेस की, जिन्होंने अपनी खूबसूरती निखारने के लिए करीब 8 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

Janaina Prazeres
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 10:27:19 IST

नई दिल्ली। आधुनिकता के इस युग में जन्म और मृत्यू के अलावा सबकुछ संभव है। पूरी दुनिया दिखावे के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही है। लोगों पर खूबसूरत बनने का तो अलग ही भूत सवार है। महिलाएं अपने लुक को निखारने के लिए कई तरह की प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती हैं। यह कहानी है ब्राजील की मॉडल जैनयाना प्रेजेरेस की, जिन्होंने अपनी खूबसूरती निखारने के लिए करीब 8 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने यह रकम प्लास्टिक सर्जरी पर खर्च की और अब खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कहती हैं।

कौन सी सर्जरी करवाई?

अपने लुक के बारे में जैनयाना ने कहा, “मुझे यह खूबसूरती विरासत में नहीं मिली, बल्कि मैंने इसे अपनी मेहनत और मेहनत की कमाई से पाया है। मैं यह नहीं कहती कि मेरी खूबसूरती प्राकृतिक है। मैंने इस खूबसूरती को पाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं। उन्होंने ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन, बट फिलर, बोटोक्स, बुक्कल फैट रिमूवल जैसी सर्जरी करवाईं। इन सर्जरी पर उनका सबसे ज्यादा खर्चा हुआ।”

शरीर में डलवाया जहर

जैनयाना ने कुछ विवादित ट्रीटमेंट भी करवाए हैं, जिनमें सबसे खास है मधुमक्खी के जहर वाला ट्रीटमेंट। इस प्रक्रिया में त्वचा के अंदर मधुमक्खी के जहर को इंजेक्ट किया जाता है, जिससे चेहरे पर एक अलग तरह की चमक आती है। जयनायना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अपनी खूबसूरती पर काफी निवेश किया है और इसका नतीजा बेहतरीन रहा है। मैं इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानती हूं।

सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय

जयनायना की खूबसूरती का ऐसा क्रेज है कि इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह कहती हैं, “मैं इतनी खूबसूरत हूं कि लोग मुझे इंसान नहीं, एक चीज समझते हैं।”

Also Read- संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, सीतारमन 8वीं बार बजट पेश कर बनाएंगी नया रिकार्ड

त्रिवेणी संगम पर चार दिनों में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में गिरा तापमान

Tags