Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TV एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, छोटी से उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

TV एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, छोटी से उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की 23 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जब अमन सेट पर पहुंचे ने के लिए निकले तो रास्ते में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।

TV actor Aman Jaiswal
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 10:04:47 IST

मुंबई: टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की 23 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. बता दें हादसा मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर हुआ, जब अमन अपनी बाइक से शूटिंग के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार जब अमन सेट पर पहुंचे ने के लिए निकले तो रास्ते में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। वहीं चोटें इतनी गंभीर थीं कि हादसे के 25-30 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई।

बलिया से मुंबई तक का सफर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ताल्लुक रखने वाले अमन जायसवाल ने एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई का रुख किया था। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस सपने को साकार किया। साल 2023 में नजारा टीवी चैनल पर शुरू हुए शो धरतीपुत्र नंदिनी में उन्हें पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला। इससे पहले वह उड़ारियां और पुण्यशलोक अहिल्याबाई जैसे टीवी शोज में छोटे किरदारों में नजर आए थे।

Actor aman jaiswal

वहीं अमन को बतौर लीड एक्टर पहला ब्रेक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दीपिका चिखलिया ने दिया। वह धरतीपुत्र नंदिनी की प्रोड्यूसर है। अमन इस शो के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।

पिता का था IAS बनाने का सपना

अमन का बचपन से ही सपना एक्टर बनने का था, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह आईएएस, डॉक्टर या इंजीनियर बनें। इस सपने को साकार करने में उनकी मां का बड़ा योगदान था। अमन अपनी सफलता का श्रेय हमेशा अपनी मां को देते थे, जिन्होंने उनके पिता को समझाया और उनके सपने को पूरा करने का हौसला दिया। बता दें करियर की शुरुआत में उड़ारियां में काम के दौरान अमन ने कुछ समय पंजाब के चंडीगढ़ में भी बिताया। इसके बाद वह मुंबई आए और वहां एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाया। अमन जायसवाल की इस तरह मौत से परिवार और उनके फैंस काफी बड़ा धक्का लगा है. अब सवाल ये है कि जिस ट्रक ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मारी वह कब तक पकड़ में आता है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर धमाल Vs विवाद, जानें कितनी रही पहले दिन की कमाई

Tags