Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान पर हमले के पीछे कौन…अंडरवर्ल्ड का सामने आया नाम

सैफ अली खान पर हमले के पीछे कौन…अंडरवर्ल्ड का सामने आया नाम

मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम मंत्री ने इस घटना में अंडरवर्ल्ड के शामिल होने की बात कर बड़ी प्रक्रिया दी है.

saif ali khan, minister yogesh kadam
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 12:11:16 IST

मुंबई: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस घटना में शुक्रवार को एक बढ़ई से पूछताछ की गई। वहीं महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम मंत्री ने इस घटना में अंडरवर्ल्ड के शामिल होने की बात कर बड़ी प्रक्रिया दी है.

सीसीटीवी फुटेज क्या निकला

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए जिस बढ़ई को बुलाया गया, उसकी पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है। सलमानी ने दो दिन पहले सैफ अली खान के फ्लैट पर काम किया था। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को रात 2:30 बजे इमारत से बाहर भागते हुए देखा गया था, जिसके बाद सलमानी से पूछताछ की गई। फुटेज में संदिग्ध लाल गमछा और बैग लिए हुए दिखाई दिया। पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद सलमानी को एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया। हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उसका सैफ पर हमले से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन हमलावर को पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की गई हैं।

अंडरवर्ल्ड का हाथ?

इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस घटना को चोरी का प्रयास बताया और इसमें अंडरवर्ल्ड के शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमलावर ने सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनकी गर्दन समेत छह जगह चोट आई है। इस घटना के बाद सैफ अली खान को आनन-फानन में ऑटोरिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना जताई है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है और उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: बीवी करीना कपूर ने पुलिस को दर्ज करवाया अपना बयान, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा