लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। युवक का आरोप है कि तलाक के बाद भी उसकी पत्नी ने 40 लाख रुपये की मांग की और जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी और उसके परिवार वालों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। मोहम्मद इस्लाम नामक युवक का निकाह 18 फरवरी 2021 को बिहारीपुर की रहने वाली सना से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा और एक बेटी का जन्म भी हुआ। लेकिन बेटी के जन्म के बाद पति-पत्नी के बीच मतभेद होने लगे। हालात बिगड़ने पर मोहम्मद इस्लाम ने सना को तीन तलाक दे दिया।
तलाक के बाद 6 मई 2024 को बरेली कचहरी में दोनों के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौते के तहत मोहम्मद इस्लाम ने बेटी के भरण-पोषण और शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये की LIC पॉलिसी और सना को 30 लाख रुपये का चेक दिया। वहीं समझौते के बाद यह तय हुआ कि दोनों के बीच कोई लेन-देन या विवाद नहीं रहेगा। हालांकि, इस्लाम का आरोप है कि समझौते के बाद भी सना ने 40 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। जब उसने इसका विरोध किया, तो सना ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और जान से मारने की कोशिश की।
परेशान होकर मोहम्मद इस्लाम ने एडीजी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने सना और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मोहम्मद इस्लाम ने आरोप लगाया है कि पत्नी और उसके परिवार वाले पैसों के लिए उसकी हत्या तक कर सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की खूबसूरत आंखों वाली लड़की पर मंडराया खतरा, CM योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार