Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इंटरनेशनल शूटिंग स्टार मनु भाकर की नानी और मामा की मौत, रोड एक्सीडेंट में गई जान

इंटरनेशनल शूटिंग स्टार मनु भाकर की नानी और मामा की मौत, रोड एक्सीडेंट में गई जान

रिपोर्ट के मुताबिक, चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की जान चली गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2025 12:38:43 IST

नई दिल्ली: इंटरनेशनल शूटिंग स्टार मनु भाकर की दादी और बड़े मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दरअसल उनकी नानी और मामा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की जान चली गई.

मौके पर हुई मौत

एक दिन पहले ही भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार मिला था. अब उनके घर में एक बेहद दुखद घटना घटी है. दरअसल, उनके मामा और नानी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर स्कूटी पर जा रहे थे. तभी एक ब्रेज़ा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई. चरखी दादरी में हुए इस हादसे के तुरंत बाद ब्रेजा गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची. उन्होंने मनु भाकर के मामा और नानी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दुर्घटना का कारण

मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह रोडवेज में ड्राइवर थे. उनका घर महेंद्रगढ़ बाईपास पर है. वह सुबह स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकला था. मनु की नानी सावित्री देवी को पास ही लोहारू चौक स्थित अपने छोटे बेटे के घर जाना था. इसलिए वह भी स्कूटर पर साथ में निकल पड़ीं.जैसे ही दोनों कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे तो उन्हें सामने से एक ब्रेजा कार आती दिखाई दी. कार गलत साइड से आ रही थी और उसकी स्पीड काफी तेज थी. इसलिए कार चालक नियंत्रण नहीं रख सका और मनु भाकर के मामा के स्कूटर को टक्कर मार दी. इससे स्कूटर पर सवार मनु के मामा और मामी सड़क पर गिरकर घायल हो गए. कार सड़क किनारे पलट गयी. ये टक्कर इतनी घातक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Also read…

पीएम मोदी ‘मन की बात’ बोले महाकुंभ, प्राण प्रतिष्ठा से मिली प्रेरणा, गणतंत्र दिवस गौरव का प्रतीक