Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वायरल होने के बाद IIT वाले बाबा के पास आया गर्लफ्रेंड का मैसेज, इंस्टा डीएम में बोली- मुझे तुम्हारी…

वायरल होने के बाद IIT वाले बाबा के पास आया गर्लफ्रेंड का मैसेज, इंस्टा डीएम में बोली- मुझे तुम्हारी…

बाबा अभय सिंह ने मीडिया से बात की और कहा कि 'उन्हें सुबह इंस्टाग्राम पर एक मैसेज मिला। बाबा ने कहा यह मैसेज उसी लड़की का था जिसे मीडिया में मेरी गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है।

IIT baba
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2025 14:19:20 IST

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में एक से बढ़कर एक बाबा देखने को मिल रहे हैं।  आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र अभय सिंह और ग्लैमर की दुनिया से हर्षा रिछारिया की जोड़ी भी महाकुंभ में वायरल हो रही है। मीडीया से बातचीत करते हुए आईआईटी इंजीनियर बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया।

चार साल तक रहे साथ

अभय सिंह ने पहले अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए बताया था कि वह एक लड़की से बेहद प्यार करते थे। दोनों चार साल तक रिलेशनशिप में रहे। घर में माता-पिता के बीच झगड़े देखकर बाबा अभय सिंह को लगा कि वह अपने वैवाहिक रिश्ते को संभाल नहीं पाएंगे। इसलिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं की और इंजीनियरिंग छोड़कर साधु बन गए। इसके बाद उनकी प्रेमिका की फर्जी तस्वीर वायरल होने लगी। जिस लड़की की तस्वीर आईआईटी बाबा की गर्लफ्रेंड के तौर पर मीडिया में वायरल हो रही है, अब उसी लड़की ने बाबा को मैसेज भेजा है, जिससे आईआईटी बाबा की प्रेम कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।

लड़की का मैसेज आया

बाबा अभय सिंह ने फिर मीडिया से बात की और कहा कि ‘उन्हें सुबह इंस्टाग्राम पर एक मैसेज मिला। बाबा ने कहा यह मैसेज उसी लड़की का था जिसे मीडिया में मेरी गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। लड़की ने बाबा से कहा कि उसके साथ तस्वीर की वजह से लोग उसे बाबा की गर्लफ्रेंड समझ रहे हैं और तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। इसलिए बाबा को अपने इंस्टाग्राम से उस लड़की की फोटो हटा देनी चाहिए।’

ये भी पढ़ेंः- मुस्लिम नजमा के बेटे हैं गोविंदा, मां के कहने पर एक्टर ने की दूसरी शादी, 4 बच्चों के बाद लिया संन्यास