Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झूले में फंसी 13 साल के बच्चे की गर्दन, तड़प-तड़प कर हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

झूले में फंसी 13 साल के बच्चे की गर्दन, तड़प-तड़प कर हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 13 साल के बच्चे की झूले में गर्दन फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी छोटी बहन को झुलाते हुए 13 साल के बच्चे के साथ यह घटना हुई।

13 year old child
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2025 13:53:29 IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 13 साल के बच्चे की झूले में गर्दन फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी छोटी बहन को खिलाते हुए 13 साल के बच्चे की मौत हुई है। बच्चा अपनी अपनी बहन को झूले में झुला रहा, इसी दौरान उसकी गर्दन झूले में फंसी और गला दबने से बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब वह घर पर अकेले अपने छोटे बहन-भाइयों की देखरेख कर रहा था।

साड़ी से बने झूले में फंसी गर्दन

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के भोपाल में अर्जुन नगर का बताया जा रहा है। शुक्रवार को 13 साल का अर्जुन घर पर अपनी मां के न होने पर अपने छोटे बहन-भाइयों का ख्याल रख रहा था। बच्चे से छोटी उसकी एक बहन भी है जिसका नाम अंशिका और भाई का नाम मयंक है। जब बच्चों की मां काम पर गई, तो अंशिका रोने लगी, तभी अर्जुन ने बहन को चुप कराने के लिए मां की साड़ी से बने झूले में उसे लिटाया और झुलाने लगा। इसी दौरान साड़ी को गोल घुमाते हुए उसकी गर्दन साड़ी से बने झूले में फंस गई और फंदा लग गया। इस हादसे में अर्जुन की मौके पर मौत हो गई।

परिवार में मातम

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा कक्षा चार का छात्र था। उसके पिता की दो साल पहले ही मौत हुई थी और मां बंगलों में काम करने जाती है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बच्चों का मां रोज की तरह काम करने गई थी। बच्चे की मौत के बाद अर्जुन का दोस्त उसके घर आया तब जाकर इस मामले के जानकारी सबको हुई। बच्चे की मौत की खबर आसपास रहने वाले लोगों ने मृतक की मां को दी। मां ने आकर बेटे को देखा तो रो-रोकर मां का बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद अर्जुन के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Also Read…

बिग बॉस 18 के फिनाले के दिन हुआ खेला, नए वोटिंग ट्रेंड में आया विनर का नाम

Tags