Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘डोडो वापस आ गई’, हमास ने इजरायली बंधको को रिहा किया, बेटियों को गले लगाकर खूब रोया परिवार

‘डोडो वापस आ गई’, हमास ने इजरायली बंधको को रिहा किया, बेटियों को गले लगाकर खूब रोया परिवार

हमास की कैद से रिहा हुई ब्रिटिश-इजरायली एमिली डामारी ने दक्षिणी इजराइल में आईडीएफ कैंप में अपनी मां से मुलाकात की। एमिली की मां ने कहा, 'एमिली आखिरकार 471 दिनों के बाद घर आ गई है।

Hamas released hostages
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2025 08:45:29 IST

नई दिल्ली।  इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार (19 जनवरी) को हमास ने कुछ इजराइली बंधकों को अपनी कैद से मुक्त कर दिया। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के अनुसार, रिहा किए गए बंधकों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई और उन्हें उनके परिवार के बाकी सदस्यों से मिलाया गया।

471 दिनों बाद परिवार से मिले

हमास की कैद से रिहा हुई ब्रिटिश-इजरायली एमिली डामारी ने दक्षिणी इजराइल में आईडीएफ कैंप में अपनी मां से मुलाकात की। एमिली की मां ने कहा, ‘एमिली आखिरकार 471 दिनों के बाद घर आ गई है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने इस भयावह घटना के दौरान एमिली के लिए लड़ाई जारी रखी और जिन्होंने कभी भी उसका नाम लेना बंद नहीं किया… इज़राइल, ब्रिटेन, अमेरिका और दुनिया भर में। एमिली को वापस घर लाने के लिए धन्यवाद।’

डोडो वापस आ गई

डोरोन स्टीनब्रेचर ने भी अपनी मां से मुलाकात की। डोरोन के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘471 मुश्किल दिनों के बाद आखिरकार हमारी डोडो हमारे पास वापस आ गई है। हम उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने इस मुश्किल सफर में हमारा साथ दिया। इजराइल के लोगों का खास शुक्रिया, जिन्होंने हमें अटूट समर्थन दिया और हमारे सबसे बुरे वक्त में हमें ताकत दी। हम राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण भागीदारी और समर्थन दिया।’

म्यूजिक फेस्टिवल रोमियो गोनेन 

परिवार ने कहा, ‘हम सभी परिवारों के साथ खड़े रहेंगे और उनके घर लौटने तक पूरी ताकत से काम करेंगे।’ हमास की कैद से रिहा होने के बाद रोमियो गोनेन ने अपनी मां से भी मुलाकात की। 24 वर्षीय रोमियो गोनेन को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल आतंकवादियों ने पकड़ लिया था।

ये भी पढ़ेंः- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विजेता, ट्रॉफी और लाखों…

शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, इस लड़की संग लिये 7 फेरे