Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी, दिल्ली में KG से लेकर PG तक की पढ़ाई अब मुफ़्त, छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000

बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी, दिल्ली में KG से लेकर PG तक की पढ़ाई अब मुफ़्त, छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को 15 हजार रुपये की मदद प्रदान की जाएगी।

BJP Menifesto for Delhi Election 2025
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 11:49:38 IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर KG से लेकर PG तक की पढ़ाई मुफ्त करने का वादा किया गया है।  भाजपा ने अपने दूसरे संकल्प पत्र में युवा मतदाताओं को ध्यान में रखा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो ऑटो-टैक्सी ड्राइवर और घरों में सहायक के तौर पर काम करने वाले लोगों का बीमा कराया जाएगा।

छात्रों को मिलेंगे 15 हजार

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को 15 हजार रुपये की मदद प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत हर महीने उन्हें 1 हजार रुपये का स्टायपेंड दिया जाएगा। ऑटो वालों के लिए ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसमें 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। ऑटो ड्राइवर्स के बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी। रेहड़ी-पटरी वालों को 4 लाख तक का लोन दिया जायेगा।

 

महाकुंभ में लोगों को आकर्षित कर रहा “राम सेल्फी प्वाइंट”, PM मोदी- योगी संग सेल्फी ले रहे श्रद्धालु

अयोध्या में यहां मिलता है तीन टाइम का मुफ़्त खाना, रोज आते हैं करीब 15 हज़ारों लोग

बाबरी मस्जिद की तरह रौंदा जाएगा औरंगजेब की कब्र, महाकुंभ से संतों के ऐलान से हड़कंप