Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP में शराबबंदी, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, अब इन शहरों में नही मिलेगी शराब

MP में शराबबंदी, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, अब इन शहरों में नही मिलेगी शराब

सीएम मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में शराबबंदी का ऐलान किया।

Mohan Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 15:26:26 IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के कुछ शहरों में शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया है। सीएम मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे। वहां उन्होंने अमर शहीद कालाणी की प्रतिमा पर पहुंचकर बलिदान दिवस के अवसर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखना बेहद आवश्यक है।

मोहन यादव ने कहा, “देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया। हेमू कालाणी भी उनमें से एक थे। वह हर साल बलिदान दिवस पर हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आते हैं।”अपने भाषण में उन्होंने मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में शराबबंदी का ऐलान किया।

1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम

सीएम ने शराबबंदी को लेकर उज्जैन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने को लेकर आगे कदम बढ़ा रही है। उम्मीद है कि 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के कई धार्मिक शहरों में शराब बंद हो जाएगी। बता दें कि 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू होती है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि शराब भी 1 अप्रैल से मिलना बंद हो जाएगी।

इन शहरों में हो सकती है शराबबंदी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार्मिक शहरों में शराबबंदी के संकेत दिए हैं। इसमें उज्जैन के साथ-साथ ओंकारेश्वर, दतिया, अमरकंटक, चित्रकूट, सांची, खजुराहो आदि को शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा भारत का भौकाल, जयशंकर को सबसे आगे बैठा देखकर चीन-पाकिस्तान परेशान!

प्रेमिका से संबंध बना रहे थे ट्रंप तभी आ गई बेटी की याद, बिस्तर पर…