Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसी भी कीमत पर NDA नहीं छोड़ूंगा! नीतीश के इस फैसले से विपक्ष को बड़ा झटका

किसी भी कीमत पर NDA नहीं छोड़ूंगा! नीतीश के इस फैसले से विपक्ष को बड़ा झटका

जेडीयू के मणिपुर के अध्यक्ष बीरेन सिंह ने बुधवार-22 जनवरी को एक चिट्ठी जारी की, इस चिट्ठी में उन्होंने मणिपुर की एनडीए सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी। चिट्ठी के सामने आने के बाद बिहार और दिल्ली की सियासत में....

Modi-Shah-Nitish
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2025 18:21:40 IST

इंफाल/पटना/नई दिल्ली। मणिपुर जेडीयू इकाई की एक चिट्ठी ने बुधवार को पटना और दिल्ली के सियासी गलियारों में बड़ी हलचल पैदा कर दी। दरअसल, जेडीयू के मणिपुर के अध्यक्ष बीरेन सिंह ने बुधवार-22 जनवरी को एक चिट्ठी जारी की, इस चिट्ठी में उन्होंने मणिपुर की एनडीए सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी। चिट्ठी के सामने आने के बाद बिहार और दिल्ली की सियासत में हलचल पैदा हो गई।

इसके बाद अब आनन-फानन में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि मणिपुर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। मणिपुर में जेडीयू का एनडीए सरकार को समर्थन जारी रहेगा। इसके साथ ही जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर जेडीयू के अध्यक्ष बीरेन सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है।

उन्होंने अनुशासनहीनता की है

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष के पत्र को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी भी एनडीए के साथ में है। मणिपुर में एनडीए की सरकार पहले की तरह ही बनी रहेगी। राजीव ने कहा कि मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र के जरिए अनुशासनहीनता की थी, इसी वजह से अब उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। राजीव रंजन ने कहा कि बीरेन सिंह ने बिना केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत किए ही अलग होने वाला पत्र लिख दिया था।

यह भी पढ़ें-

बिहार की लड़कियां नहीं पहनती कपड़ें…,दिमाग ख़राब करने वाली बातें बोल गए CM नीतीश कुमार