Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मां गंगा की गोद में बच्चा बन गए योगी बाबा, मंत्रियों के साथ की ऐसी शरारत Video देखकर हर कोई हैरान

मां गंगा की गोद में बच्चा बन गए योगी बाबा, मंत्रियों के साथ की ऐसी शरारत Video देखकर हर कोई हैरान

सीएम योगी जब अपने सहयोगियों के साथ डुबकी लगा रहे थे, उस टाइम का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 11:03:44 IST

प्रयागराज। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ में बैठक की। इसके बाद उन्होंने NDA के सहयोगी दलों के मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी जब अपने सहयोगियों के साथ डुबकी लगा रहे थे, उस टाइम का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

शरारती योगी

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी मां गंगा की गोद में ये भूल गए हैं कि वो प्रदेश के सीएम हैं। अपने मंत्रियों के साथ वो मस्ती कर रहे हैं। स्नान करने के दौरान अचानक से योगी को शरारत सूझी और उन्होंने अपने मंत्रियों के ऊपर पानी फेंकना शुरू कर दिया। योगी का बच्चा वाला रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया। सख्त छवि वाले योगी के इस चेहरे को देखकर अधिकारी भी हैरान दिखें। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि लड़के अपने गैंग के साथ ऐसे ही मस्ती करते हैं।

10 करोड़ लोग लगा चुके डुबकी

बता दें कि महाकुंभ मेले का आज 11वां दिन है। अब तक लगभग 10 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर डुबकी लगा रहे। राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ जाकर अपने पूर्वजों को तर्पण करके आईं। बिजनेसमैन गौतम अडानी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में दिखें। उन्होंने इस्कॉन में जाकर खुद से भंडारा बनाया और लोगों को परोसा। इस काम में उनकी पत्नी भी सहयोग करते हुए दिखाई दीं।

 

महाकुंभ में योगी ने उठाया ऐसा कदम चारों खाने चित हुए अखिलेश, मिल्कीपुर चुनाव में अब मिलेगी प्रचंड जीत! 

योगी के बहादुर शेर के मरने पर रो पड़ा पूरा यूपी, STF इंस्पेक्टर सुनील ने आखिरी एनकाउंटर में अरशद गैंग को बना दिया लंगड़ा

महाकुंभ जाकर हिंदुओ को भीख दे रहे हम…,बुर्का वाली बोली अब्बा हमारे बड़े दयावान काफिरों को चाहिए खैरात