Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रणजी ट्रॉफी में नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, बड़ी पारी खेलने में भी रहें नाकाम

रणजी ट्रॉफी में नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, बड़ी पारी खेलने में भी रहें नाकाम

मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल वे दोनों मुंबई के लिए खेल रहे हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2025 13:45:48 IST

नई दिल्ली: मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल वे दोनों मुंबई के लिए खेल रहे हैं. वे दोनों ही पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी दोनों कमाल नहीं दिखा पाए. रोहित ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं यशस्वी ने 4 चौके लगाए.

रणजी ट्रॉफी में रहे फेल

रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी में फेल रहे. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 2 चौके लगाए. लेकिन इसके बाद आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले युद्धवीर सिंह ने उन्हें आउट कर दिया. रोहित ने आक्रामकता दिखाने की कोशिश की और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए. शॉट मारते समय उनका बल्ला घूम गया और सर्कल के अंदर मिड ऑन पर कैच आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल भी रहे नाकाम

रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जयसवाल भी रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में कोई कमाल नहीं दिखा सके. उनका बल्ला भी खामोश रहा. यशस्वी ने पहली पारी में जहां 4 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 51 गेंदों में 26 रन बनाए. क्रीज पर जमने के बाद वह भी युद्धवीर सिंह की गेंद पर आउट हो गये. युद्धवीर ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

मुश्किल में मुंबई की टीम

मुंबई की टीम पहली पारी में 120 रन ही बना सकी. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए और 86 रनों की बढ़त ले ली. मैच के दूसरे दिन मुंबई दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी और इस बढ़त को पूरा करने की कोशिश में 5 विकेट गंवा दिए. इससे मुंबई की टीम मुश्किल में है और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है. हार्दिक तमोरे ने 5 गेंदों में 1 रन और श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 17 रन बनाये. वहीं शिवम दुबे बिना अपना अकाउंट खोले पवेलियन लौट गए. पहली पारी में भी वह शून्य पर आउट हुए थे.

Also read…

दो मोर्चों पर भारत को घेरने की तैयारी! बांग्लादेश-पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी का सर्वे में खुला राज