Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज 76वां गणतंत्र दिवस, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा, पारा गिरने से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

आज 76वां गणतंत्र दिवस, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा, पारा गिरने से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा, आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. आज दुनिया कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत देखेगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2025 08:49:04 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा, आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. आज दुनिया कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत देखेगी. राफेल-सुखोई की गर्जना और प्रलय मिसाइल की ताकत का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. राष्ट्रपति मुर्मू परेड की सलामी मिलेंगी. दिल्ली में सुबह से ही गणतंत्र दिवस का जश्न जोरों पर है. हालांकि हर दिन की तरह रविवार सुबह भी कोहरा छाया रहा.

1. आज 76वां गणतंत्र दिवस

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा, आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि हैं. राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराएंगे. परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारे संविधान का मसौदा तैयार करके यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. हमारी कामना है कि यह राष्ट्रीय पर्व न केवल हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित रखे बल्कि एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को भी मजबूत करे. गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. परेड मार्गों और लाल किले के आसपास की सभी ऊंची इमारतों पर विमान भेदी बंदूकों से लैस कमांडो तैनात किए गए हैं।

2. दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. रविवार की सुबह कोहरा रहेगा. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है.राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. दोपहर में तो अच्छी धूप निकल रही है, लेकिन अब फिर से सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी. 28 जनवरी से एक बार फिर सूरज चमकेगा और गर्मी का एहसास कराएगा. न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से अधिक रह सकता है. इस बीच रविवार सुबह ठंड के बीच गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान हल्का कोहरा या धुंध रह सकती है. समारोह में किसी प्रकार की परेशानी या रुकावट की संभावना नहीं है.

3. PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, आज हम अपने संविधान की ताकत और उसकी गहरी संस्कृति का सम्मान करते हुए एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इस दिन हम उन महान विभूतियों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमें एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने का मार्ग दिखाया. उनका योगदान न केवल हमारे संविधान के निर्माण में था बल्कि उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को स्थिर और मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

4. जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी

गणतंत्र दिवस के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू के एमएएम स्टेडियम में झंडा फहराएंगे. राज्य के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे. इससे पहले जम्मू पुलिस को ईमेल के जरिए एमएएम स्टेडियम में बम होने की धमकी मिली थी. बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और पूरे स्टेडियम की तलाशी ली गई. सुरक्षा एजेंसी ने पूरे स्टेडियम को खाली करा लिया. हालांकि, राहत की बात यह है कि पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

5. 139 हस्तियों को मिला सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने पर गर्व है. बता दें कि कुल 139 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं. पीएम मोदी ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने पर गर्व है। उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवीनता का पर्याय है, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पद्म पुरस्कार-2025 से सम्मानित उत्तर प्रदेश की हस्तियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।

Also read…

Padma Award 2025:: शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 को पद्म विभूषण, साध्वी ऋतंभरा व सुशील मोदी को पद्म भूषण

Tags