Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश यादव ने बदला शकुनि सलाहकार, रखा कृष्ण !

अखिलेश यादव ने बदला शकुनि सलाहकार, रखा कृष्ण !

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि वह हमेशा महाकुंभ में डुबकी लगाते रहे हैं, यहां तक ​​कि महाकुंभ से पहले के आयोजनोंमें भी। अखिलेश के स्नान के बाद भाजपा और सहयोगी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसमें कहा गया है कि अखिलेश चश्मा उतारें सब सही नजर आएगा।

Akhilesh Yadav and Aparna Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2025 21:14:39 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि वह हमेशा महाकुंभ में डुबकी लगाते रहे हैं, यहां तक ​​कि महाकुंभ से पहले के आयोजनों में भी। उन्होंने मां गंगा, त्रिवेणी मैया का सम्मान किया है और सूर्य की पूजा-अर्चना कर ईष्टदेव का ध्यान किया। सभी जीवों के कल्याण की कामना की। अखिलेश के स्नान के बाद BJP की ओर से प्रतिक्रिया आई है।

मंत्री संजय निषाद ने दी बधाई

अखिलेश यादव के महाकुंभ दौरे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं कि उन्होंने अपना सलाहकार बदल दिया है। मुझे लगता है कि अब उनके पास शकुनि नहीं बल्कि कृष्ण जैसा सलाहकार है। मैं अपनी सरकार और अपनी पार्टी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैंने उनसे पहले भी वहां जाने की अपील की थी।

भगवान ऐसा करा रहे हैं- अपर्णा यादव

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि हर सनातन धर्म के व्यक्ति को महाकुंभ में स्नान करना चाहिए। मैं कल गई थी, मेरे साथ 28 लोगों की टीम गई थी। किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। मुझे नहीं लगता कि उन्हें भी कोई दिक्कत हुई होगी। यह तो वैसा ही है जैसे हर चीज में कमियां निकालना। मुझे लगता है कि भगवान यह करा रहे है।

किसने क्या कहा

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुंभ में आग लग गई थी, तो योगी जी ने खुद वहां बैठकर सब कुछ देखा और शांत करवाया। अराजकता का कोई सवाल ही नहीं है। मैं मां गंगा से कामना करती हूं कि भगवान सबको सद्बुद्धि दें। वहीं, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जो लोग कल तक कुंभ की आलोचना कर रहे थे, वे आज कुंभ जा रहे हैं। उनकी सरकार में मथुरा के लिए क्या किया गया।

राजभर बोले विपक्ष ने पाक का पानी पिया है

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी सरकार में मथुरा में क्या हुआ था, अखिलेश यादव विपक्ष का चश्मा पहने हुए हैं। वह अपने चश्मे का नंबर बदल लें तो उन्हें सरकार की उपलब्धियां नजर आएंगी। विपक्षी दल ने पाकिस्तान जाकर पानी पिया है लिहाजा उन पर पानी का असर है.

यह भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार कार्यालय पर दिनदहाड़े फायरिंग, BJP के पूर्व MLA ने दागी गोली

संगम नगरी जाने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रेलवे प्रशासन के दावे फैल

उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना संग पहुंचे बोधगया मंदिर, पूर्वजों का किया पिंडदान

“आप सरकार में डिप्टी CM तो मनीष सिसोदिया ही बनेंगे”, केजरीवाल ने जंगपुरा में जनसभा को संबोधित किया

नाइजीरिया में जिहादी आत्मघाती हमला, 27 सैनिक मारे गए