Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ का भव्य आयोजन देखकर भड़के खड़गे, गंगा मैया तक को नहीं छोड़ा

महाकुंभ का भव्य आयोजन देखकर भड़के खड़गे, गंगा मैया तक को नहीं छोड़ा

गृह मंत्री अमित शाह भी आज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ संगम में स्नान किया। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंगा स्नान पर सवाल उठाये हैं।

Mallikarjun Kharge
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2025 17:28:57 IST

नई दिल्ली। प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 15वां दिन है। दोपहर तक 70 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब तक 13.81 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। गृह मंत्री अमित शाह भी आज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ संगम में स्नान किया। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंगा स्नान पर सवाल उठाये हैं।

गंगा स्नान से गरीबी नहीं दूर होगी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को गंगा स्नान को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होती है। भाजपा धार्मिक गतिविधियों का प्रदर्शन कर देश की असल समस्याओं का समाधान नहीं कर रही। भाजपा के नेता लोग गंगा स्नान के जरिए असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ती हुई बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जय शाह के बेटे को मिला आशीर्वाद

इससे पहले सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ न सिर्फ गंगा स्नान किया संगम तट पर योग करते हुए भी दिखे। गृह मंत्री अमित शाह स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में भोजन करते हुए दिखे। इस दौरान सीएम योगी भी वहाँ मौजूद रहे। संगम में स्नान के बाद संतों ने अमित शाह को चंदन लगाया। जय शाह के छोटे से बेटे को संतों ने अपना आशीर्वाद दिया।

 

अब नहीं सहेंगे! धर्म संसद में साधु-संतों का ऐलान उखाड़कर फेंकों वक्फ बोर्ड, मुस्लिमों में मची भगदड़

30 साल के हीरो ने 16 साल की हीरोइन को कर दिया गर्भवती, कमरे में बंदकर सिगरेट से जलाता था गुप्तांग

लोग तो AC वाली BMW लेकर स्ट्रगल करते हैं…स्टार किड्स को लेकर शाहिद ने कर दी ऐसी बात, याद किए अपने संघर्षों के दिन