Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप ने अचानक PM मोदी को घुमाया फोन, कहा- चलो मिलकर…, कांप उठे शहबाज-यूनुस!

ट्रंप ने अचानक PM मोदी को घुमाया फोन, कहा- चलो मिलकर…, कांप उठे शहबाज-यूनुस!

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर हुई बातचीत से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हलचल मचना तय है। मालूम हो कि....

Modi-Trump, Shahbaz-Yunus
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2025 20:13:13 IST

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार पीएम मोदी से फोन पर बात की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर फोन पर लंबी चर्चा हुई है। इस दौरान क्वाड की अगली बैठक को लेकर भी बात हुई है।

पड़ोसियों में हलचल

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर हुई बातचीत से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हलचल मचना तय है। मालूम हो कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों के समर्थन वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान से करीबियां बढ़ा ली हैं। कभी बांग्लादेश का कट्टर दुश्मन रहा पाकिस्तान अब उसका सबसे करीबी दोस्त बन गया है।

ऐसे में भारत और अमेरिका की इस दोस्ती से दोनों देशों को तकलीफ होना तय है। डोनाल्ड ट्रंप का पहले कार्यकाल यानी 2016 से 2020 तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर जैसा रुख रहा है उसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका इन दोनों देशों पर सख्ती बढ़ा सकता है। ट्रंप प्रशासन आने वाले वक्त में ऐसा फैसला ले सकता है जिससे इस्लामाबाद और ढाका की परेशानी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें-

देखती रह गई दुनिया इधर ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जयशंकर से मिलने भागे-भागे पहुंचे अमेरिका के नए विदेश मंत्री

Tags