Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मोनालिसा की आंखों का चला ऐसा जादू, 10 दिन में कमा लिए 10 करोड़?

मोनालिसा की आंखों का चला ऐसा जादू, 10 दिन में कमा लिए 10 करोड़?

हाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि मोनालिसा ने महाकुंभ में मात्र 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बता दें मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं बेच रही हैं।

Monalisa , Maha Kumbh 2025
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 14:55:18 IST

प्रयागराज: महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और सादगी के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं मोनालिसा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। हाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि मोनालिसा ने महाकुंभ में मात्र 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं इस बात के बारें में जब मोनालिसा से पूछा गया तो उनका कुछ अगल ही जवाब सामने आया. आइए जानते है कि मोनालिसा ने इस बात पर क्या प्रतिक्रिया दी है.

मोनालिसा का जवाब

इस खबर के बाद मोनालिसा ने खुद सामने आकर इन दावों को खारिज किया है। मोनालिसा ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा, “अगर मैंने इतना पैसा कमाया होता तो माला बेचने और यहां रहने की जरूरत ही नहीं पड़ती।” उन्होंने इस दावे को पूरी तरह झूठा करार दिया। बता दें मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं बेच रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी परेशानियां भी बढ़ गई हैं।

सेंसेशन बनीं मोनालिसा

मोनालिसा की जादुई आंखों और सादगी ने महाकुंभ में लोगों का ध्यान खींचा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। महाकुंभ में उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए यूट्यूबर्स और आम जनता उमड़ पड़ी है। इस कारण मोनालिसा परेशान हो गई हैं। मोनालिसा ने बताया कि उनके अचानक फेमस होने के बाद कुछ लोग उन्हें धमका भी रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें जबरदस्ती उठाने की कोशिश कर रहे थे। इन सबके बीच ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि मोनालिसा ने मेला छोड़ दिया है। हालांकि ये सब महज अफवाहें हैं.

ये भी पढ़ें: 4 साल पहले अस्पताल में मरे बच्चे की आत्मा लेने पहुंचे लोग, तंत्र-मंत्र का चला जादू