Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास , ICC ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बनने वाले पहला गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास , ICC ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बनने वाले पहला गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। बुमराह यह अवॉर्ड पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह अवॉर्ड राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को दिया जा चुका है।

Jaspreet Bumrah
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 18:57:15 IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। बुमराह यह अवॉर्ड पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह अवॉर्ड राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को दिया जा चुका है। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर यानी क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड किसी खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

अवॉर्ड की रेस में कौन था

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक भी सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड की दौड़ में थे। इन तीनों खिलाड़ियों ने भी पूरे साल अपने खेल से धूम मचाई।

ICC ने क्या कहा

आईसीसी ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को आईसीसी अवॉर्ड्स में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड के लिए चुना गया है। साल 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के फॉर्मेट में विरोधी टीमों पर दबाव बनाए रखा।’ बुमराह का हुनर ​​आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भी झलकता है जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया और साल के अंत में उनके 907 अंक हो गए जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं।

 

यह भी  पढ़ें :-

रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर पर किया अटैक, BCCI से कह दी ये बात ….

श्रीलंकाई नौसैनिकों ने भारतीय मछुआरों पर की गोलीबारी, कई लोग घायल

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मिला 6 दिन का परोल, जेल प्रशासन को पैसे देने होंगे एडवांस

ड्रैगन ने DeepSeek के नाम पर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में की गंदी हरकत, जो कभी न सुधरे वो चीन