Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मौनी अमावस्या पर CM योगी का बड़ा ऐलान, 25 क्विंटल गुलाब पंखुड़ियों की होगी वर्षा

मौनी अमावस्या पर CM योगी का बड़ा ऐलान, 25 क्विंटल गुलाब पंखुड़ियों की होगी वर्षा

महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार ने विशेष तैयारी की है। इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी।

Mauni Amavasya
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 21:08:32 IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार ने विशेष तैयारी की है। इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे।

अनूठा अनुभव होगा

पुष्प वर्षा का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अनूठा अनुभव और उत्साह लेकर आएगा और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और उत्साह को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। श्रद्धालु इस अनोखे अनुभव को देखने और महसूस करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आवशकता पड़ने पर पुष्प वर्षा बढ़ेगी

मौनी अमावस्या के इस पावन पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कराई जाएगी। इसके लिए करीब 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों का इंतजाम किया गया है। प्रयागराज मंडल के उप निदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 5 क्विंटल अतिरिक्त गुलाब की पंखुड़ियां भी तैयार रखी गई हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर पुष्प वर्षा की संख्या बढ़ाई जा सके।

पुष्प वर्षा के 5-6 राउंड होंगे

सभी घाटों पर पुष्प वर्षा के 5-6 राउंड होंगे। महाकुंभ में पुष्प वर्षा के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि पूरे आयोजन के दौरान सभी घाटों पर दिनभर में 5 से 6 राउंड पुष्प वर्षा की जाएगी। पहला राउंड सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच शुरू होगा। इसके तहत श्रद्धालुओं पर आसमान से पुष्प वर्षा की जाएगी।

नजारा अद्वितीय होगा

यह नजारा न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए अनूठा होगा, बल्कि महाकुंभ की दिव्यता को भी बढ़ाएगा। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए पुष्प वर्षा की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर फेरे के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अलग-अलग व्यवस्थित तरीके से रखा गया है।

नया अनुभव देने की कोशिश

कृष्ण मोहन ने कहा कि योगी सरकार ने इस विशेष आयोजन के जरिए मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव देने की कोशिश है। पुष्प वर्षा के जरिए श्रद्धालुओं को सम्मानित और स्वागत करते हुए उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माहौल प्रदान किया जाएगा।

 

यह भी  पढ़ें :-

हॉटस्टार के दफ्तर में हंगामा, लोगों ने की ये बड़ी मांग

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर प्रशासन ने जारी की दिशा-निर्देश, ध्यान से पढ़ लें अन्यथा…

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास , ICC ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बनने वाले पहला गेंदबाज

रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर पर किया अटैक, BCCI से कह दी ये बात ….