Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्टार किड इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने के लिए तैयार करण जौहर, पोस्ट वायरल

स्टार किड इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने के लिए तैयार करण जौहर, पोस्ट वायरल

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और एक्स अकाउंट पर इब्राहिम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा की। करण जौहर ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि इब्राहिम अली खान उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म "नादानियां" में नजर आएंगे।

Ibrahim Ali Khan debut film, karan johar, bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2025 16:29:08 IST

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने अब तक कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी करण ने “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से लॉन्च किया था. वहीं अब करण और स्टार किड यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सैफ अली खान की कॉपी

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और एक्स अकाउंट पर इब्राहिम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा की। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि इब्राहिम उन्हें सैफ अली खान की याद दिलाते हैं और उन्होंने पहली बार जब अमृता सिंह से मुलाकात की थी, तब वह सिर्फ 12 साल के थे।

सारा अली खान को भी किया लॉन्च

करण ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरी पहली मुलाकात अमृता सिंह से तब हुई थी, जब मैं सिर्फ 12 साल का था। उन्होंने मेरे पिता के साथ धर्मा मूवीज की फिल्म ‘दुनिया’ की थी। उस दिन हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखी। दूसरी बार जब हम मिले तो उन्होंने मुझसे अपने किसी करीबी की तरह बर्ताव किया। यह खूबी आज उनके बच्चों में भी देखने को मिलती है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने यह भी बताया कि वह सैफ अली खान को पिछले 40 सालों से जानते हैं और उनके साथ ‘कुर्बान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। वहीं अमृता सिंह के साथ उन्होंने ‘दुनिया’ और ‘कल हो ना हो’ में काम किया था। करण ने यह लिखा कि उन्होंने सैफ की बेटी सारा अली खान को ‘सिम्बा’ में मौका दिया था और अब वह इब्राहिम को लॉन्च कर रहे हैं।

क्या होगा फिल्म का नाम

करण जौहर ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि इब्राहिम अली खान उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म “नादानियां” में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी होंगी। करण ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम एक नए टैलेंट की वेव को सामने लाने के लिए तैयार हैं, जिसे दुनिया देखने के लिए एक्साइट है।” कारण की इस अनाउंसमेंट के बाद सभी की नजरें इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर टिकी हैं. अब देखा ये होगा कि क्या चेहरे की तरह इब्राहिम अपने पिता के एक्टिंग लेवल को मैच कर पाएंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: The Mehta Boys का ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड होगी कहानी