Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

PM मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द ही मुलाकात हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को भारत-अमेरिका संबंधों, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और ईरान में लापता भारतीय नागरिकों को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

PM Modi meeting with President Donald Trump
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2025 20:13:03 IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सरकारी स्वामित्व वाले क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। भारत और अमेरिका एक उच्च स्तरीय यात्रा की योजना बना रहे हैं, जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

पहली बार फोन पर हुई बात

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार (27 जनवरी, 2025) को फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बात की। इस फोन कॉल पर दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर चर्चा हुई। क्वाड की अगली बैठक के साथ ही दोनों के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का मामला

तहव्वुर राणा मुंबई(ताजा होटल) हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी बताया जाता है। यह भी कहा जाता है कि राणा ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में नरसंहार के लिए पैसे जुटाए थे। हालांकि, जब 2009 में अमेरिकी अदालत ने राणा को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई हमले के आरोप से बरी कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए भारत अमेरिका के लगातार संपर्क में है। मुंबई हमले में उसकी संलिप्तता को लेकर भारत अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के प्रयास कर रहा है।

 

ईरान में लापता भारतीय नागरिकों का मामला

मंत्रालय ने कहा कि कारोबारी मकसद से ईरान गए तीन भारतीय नागरिक वहां लापता हो गए। ईरान पहुंचने के कुछ समय बाद ही उनके परिवारों का उनसे संपर्क टूट गया। भारत सरकार दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से लापता नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें खोजने में सहयोग करने का अनुरोध किया है। विदेश मंत्रालय लापता नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है।

 

यह भी पढ़ें :-

संबित पात्रा का सोनिया गांधी पर पलटवार, कहा- बेचारा तो राहुल है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को सुनकर निराश हुई मायावती

मैं एक अच्छी मां बनूंगी….,ये टीवी एक्ट्रेस बिना शादी के बनना चाहती है मां

ब्रिक्स देशों की टैरिफ वाली धमकी पर बोले शशि थरूर, ट्रंप की दलील खोखली…

दिल्ली चुनाव प्रचार में BJP ने खेला हुकुम का इक्का, मैदान में उतरे पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू