Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बर्तन मांजने वाली की साड़ी पहनने से लेकर बड़े-बड़े ऐलान तक, बजट से बिहार को बमबम कर गईं सीतारमण

बर्तन मांजने वाली की साड़ी पहनने से लेकर बड़े-बड़े ऐलान तक, बजट से बिहार को बमबम कर गईं सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को लगातार 8वीं बार बजट पेश कर दिया है। सरकार ने इस बजट में बिहार पर ख़ास ध्यान दिया है। राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं तो ऐसे में पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार बिहार के लिए खजाना खोल देगी।

Nirmala Sitharaman
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2025 12:10:08 IST

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को लगातार 8वीं बार बजट पेश कर दिया है। सरकार ने इस बजट में बिहार पर ख़ास ध्यान दिया है। राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं तो ऐसे में पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार बिहार के लिए खजाना खोल देगी। जदयू को अपने पाले में रखने और जनता को अपनी तरफ करने के लिए बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किये गए हैं।

बिहार के लिए बड़ी घोषणाएं

सबसे पहले तो वित्त मंत्री निर्मला पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा उपहार में दी गई मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर सदन पहुंचीं। इसी से अंदाजा लग गया था कि बजट में बिहार पर खास ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की घोषणा की है। राज्य में फ़ूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। IIT पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। मखाना बोर्ड बनाया जायेगा। साथ में 3 नए एयरपोर्ट बनाये जायेंगे।

सीतारमण की बड़ी घोषणाएं-

  • कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।
  • 36 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान।
  • लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार।
  • सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना।
  • मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
  • सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
  • अगले 3 साल में सभी जिलों में बनेंगे कैंसर डे केयर सेंटर।
  • 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
  • मेडिकल कॉलेज में जोड़ी जाएंगी 75 हजार सीटें।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन 3 लाख से 5 लाख किया गया।
  • बिहार में मखाना बोर्ड का गठन

 

Budget 2025: बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, बिहार को मिली खास सौगात

गाजियाबाद: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर हुआ धमाका, मची अफरातफरी