Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फर्जी वकील बन शख्स कर रहा था लोगों से ठगी, खुली पोल, फिर जो हुआ…

फर्जी वकील बन शख्स कर रहा था लोगों से ठगी, खुली पोल, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील कैंपस में एक शख्स की जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिला अधिकारी पूनम भास्कर के अनुसार, तहसील परिसर में समाधान दिवस चल रहा था, तभी यह घटना सामने आई।

fraud lawyer, viral video, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2025 12:21:04 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील कैंपस में एक शख्स की जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को घेरकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना समाधान दिवस के दौरान हुई, जब एक फर्जी वकील बनकर एक ठग महिला से पेंशन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था।

ठगी करने पर भड़की भीड़

जिला अधिकारी पूनम भास्कर के अनुसार, तहसील परिसर में समाधान दिवस चल रहा था, तभी यह घटना सामने आई। आरोपी ठग खुद को वकील बताकर एक महिला को पेंशन दिलाने का झांसा दे रहा था। वहीं जैसे ही वकीलों और अन्य लोगों को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी चप्पल-जूतों से पिटाई कर दी।

फर्जी वकील की धुनाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं। वहां मौजूद वकीलों और अन्य लोगों ने भी मिलकर आरोपी को पीटा, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि सूचना मिलने के बाद बिलग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी गिरफ्तार

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि समाधान दिवस के दौरान फर्जी वकील बनकर ठगी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को भीड़ द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी इस तरह की ठगी में शामिल रहा है या नहीं। अब देखना होगा ये मामला क्या मोड़ लेता है.

ये भी पढ़ें: शराब पीने के बाद बेकाबू हुई पत्नी, फिर रखी डिमांड, पूरी न होने पर पति की सरेआम पिटाई कर दी पिटाई!