नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार-3 फरवरी की शाम 5 बजे थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियों- AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगाई। तीनों दलों के लगभग सभी बड़े नेता प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली की सड़कों पर नजर आए।
इस बीच वोटिंग के कुछ घंटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरवाल ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में AAP अभी 55 सीटें जीत रही है। अगर दिल्ली की महिलाओं और जोर लगा दें तो हमारी सीटों की संख्या 60 के पार भी जा सकती है।
इसके साथ ही केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज जारी कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान का ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए कर रही है। AAP प्रमुख ने कहा कि दिल्ली की माहौल से साफ है कि आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है। वहीं, बीजेपी को अपनी सबसे बुरी हार झेलनी पड़ेगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के अंदर से खबर आ रही है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी अपने गुंडों के जरिए AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रही है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे पता चला है कि बीजेपी के लोग वोटिंग से पहले पैसे बांटने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता गरीब लोगों को पैसे देंगे और कहेंगे कि आपको हमारी पार्टी को वोट देना है। AAP सुप्रीमो ने कहा कि दिल्ली वासियों बीजेपी के झांसे में कभी मत आना। ये लोग दिल्ली के लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी वाले झूठे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।