नई दिल्ली। कोपेनहेगन में तुर्की के दूतावास के सामने रासमस पालुदान नाम के व्यक्ति ने कुरान जला दिया है। कुरान जलाकर वह बेहद खुश है। उसका कहना है कि ऐसा करने से उसे मजा आ गया। यह सलवान मोमिका के बलिदान के लिए है। मुझे इस बड़ी सी किताब को जलाने में मजा आ गया।
डेनमार्क की दक्षिणपंथी पार्टी स्ट्राम कुर्स के नेता रासमस पालुदान ने की है। उनका कहना है कि इराकी मिलिशिया नेता सलवान मोमिका की हत्या के विरोध में उन्होंने यह प्रतियां जलाई है। इससे पहले भी रासमस पालुदान मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने और कुरान जलाने को लेकर दोषी पाए जा चुके हैं। रासमस के इस कदम से तुर्की में हड़कंप मच गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बता दें कि हाल ही में 38 वर्षीय सलवान को स्टॉकहोम के सोडरटेलजे में एक अपार्टमेंट में घुसकर लोगों ने हत्या कर दी थी। जिस वक़्त उसे मारा गया उस समय सलवान टिकटॉक पर लाइव था। सलवान एक नास्तिक व्यक्ति था। साल 2023 में ईद के दिन स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने उसने कुरान जलाया था। इस वजह से मुस्लिम देशों में स्वीडन के खिलाफ प्रदर्शन हुए। सलवान इतने पर ही नहीं रुका उसने कई बार कुरान जलाया। कुरान के पन्नों पर सुअर का मांस रखने का भी आरोप लगा। उसने कुरान को पैरों से कुचला।
भारतीय अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने त्रिवेणी एल्बम के लिए जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखें वीडियो