नई दिल्ली। बांग्लादेशी कट्टरपंथी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार की सुबह उन्होंने पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया। स हमले में एक जवान घायल भी हो गया। बताया जा रहा है कि घुसपैठिये बड़ी संख्या में आये थे। उनके पास लाठी-डंडे और वायर कटर भी था। बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें रोका तो रुकने के बदले में तेज धार वाले हथियार से उनपर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी बदमाशों के एक समूह ने बॉर्डर से सटे एक गाँव में तस्करी करना चाहा। सीमा में घुसते हुए BSF जवानों ने उन्हें देख लिया। उन्हें जब रुकने के लिए कहा तो वो बीएसएफ जवानों पर ही हमला करने लगे। बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने के लिए बारूद का प्रयोग किया। बांग्लादेशियों ने इसके बाद बीएसएफ जवानों को घेर लिया। जान पर खतरा देखकर बीएसएफ जवानों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, तब जाकर वो भाग गए।
गोलीबारी के बाद इलाके में घना कोहरा छा गया। बाद में इलाके की तलाशी ली गई तो एक बांग्लादेशी बदमाश घायल मिला। BSF उसे लेकर गंगारामपुर अस्पताल चली गई। मौके से भारी संख्या में लाठी-डंडा और वायर कटर बरामद हुआ है। एक जवान भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा। ऐसा पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश के जिहादियों ने भारत में घुसने की कोशिश की हो। इससे पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है।
बुर्के वाली ने तो मार करा दिया! भाजपा के आरोपों पर BLO ने लगाई मुहर, दिल्ली में पड़े हैं फर्जी वोट
बुर्के के अंदर से खेल कर रही मुस्लिम महिलाएं, दिल्ली के सीलमपुर में भारी बवाल