Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • Delhi Election: पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, आधी सीटें गवाएंगी AAP

Delhi Election: पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, आधी सीटें गवाएंगी AAP

दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।

PM Modi-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 19:41:14 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार-5 फरवरी को वोटिंग हुई। इस दौरान सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपना एग्जिट पोल भी जारी कर दिया। पोल ऑफ पोल्स की मानें तो दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी आधी सीट गंवा सकती है।

9 में 8 पोल में बीजेपी सरकार

दिल्ली चुनाव को लेकर 9 एग्जिट पोल आए हैं, इनमें 8 में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है। वहीं एक पोल का दावा है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी कर सकती है। इन पोल्स में मैट्रिज ने AAP को 32-37 और बीजेपी को 35-40 सीटों पर जीतता हुआ दिखाया गया है। वहीं, पीपुल्स इनसाइट ने AAP को 25-29 और बीजेपी को 40-44 सीट दिया है।

इसके अलावा पीपुल्स पल्स, जेवीसी पोल्स, रिपब्लिक भारत और चाणक्य स्ट्रेटजीज ने भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। वहीं, वीप्रिसाइड नाम की एक सर्वे एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की बात कही है। वीप्रिसाइड के मुताबिक AAP को 46-52 और बीजेपी को 18 से 23 सीट मिल सकती है।

तीनों दलों के बीच है लड़ाई

दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Election 2025: किस्मत EVM में कैद, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान

Tags