लखनऊ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस बुधवार रात हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में महेवा नेशनल हाईवे पर हुई, जहां बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय बस में कुल 56 यात्री सवार थे, जिनमें से 40 लोग घायल हो गए, जबकि चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों के अनुसार, दिल्ली से बस प्रयागराज जा रही थी। इस दौरान रात 9:30 बजे जब बस महेवा नेशनल हाईवे पर पहुंची, तो चालक को झपकी आ गई, जिस कारण बस और ट्रक की टक्कर हो गई। यात्रियों ने भी आरोप लगाया कि ड्राइवर लगातार लंबी दूरी तय करने के कारण थका हुआ था और सावधानी नहीं बरतने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जा गया है। चार यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।
महाकुंभ में देश से लेकर विदेशों तक से श्रद्धालु स्नान करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब प्रयागराज जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. कुछ समय पहले ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बागपत से प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में भी करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: पहली शादी कायम, फिर भी दूसरे पति से मिलेगा भरण-पोषण – सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!