Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • BJP की तोड़फोड़ की नीति शुरू, 15 करोड़ का मिला ऑफर, ‘ऑपरेशन लोटस’ का खुलासा

BJP की तोड़फोड़ की नीति शुरू, 15 करोड़ का मिला ऑफर, ‘ऑपरेशन लोटस’ का खुलासा

चुनाव परिणाम घोषित होने में अब केवल दो दिन बचे हैं। ऐसे में आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। क्या इस आरोप से चुनाव परिणाम में आप को फायदा होगा?

SANJAY SINGH
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 18:48:47 IST

नई दिल्ली: चुनाव नतीजों से पहले आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाना शुरु कर दिया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है. बीजेपी ने 8 फरवरी से पहले हार स्वीकार कर ली है. बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की. वे कुछ में सफल भी हुए. उन्होंने पैसे और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया. उन्होंने दिल्ली में हमारे दो मंत्रियों को तोड़ दिया. हमने बहुत संघर्ष के बाद दिल्ली को बचाया.

15 करोड़ का दिया ऑफर – संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, “बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे सात विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है. एक दो से मुलाकात करके भी ऑफर दिया गया. आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.”

हिडेन कैमरा में कैद होगी सच्चाई

इस पूरे मामले में हमने अपने विधायकों को जो चुनाव लड़ रहे हैं, सबको हमने बोल दिया है कि जितनी भी इस तरह की कॉल आए उसकी रिकॉर्डिंग करिए. इसकी शिकायत दी जाएगी. अगर आपसे कोई मुलाकात करके ऑफर करता है तो उसका हिडेन कैमरा लगाकर वीडियो बनाइए. उसकी सूचना मीडिया और फिर सबको दी जाएगी. हमने अपने विधायकों को सचेत और सावधान कर दिया है.”

 

यह भी पढ़ें :-

SC का ये फैसला हिला देगी रूह, Dead Body के साथ शारीरिक संबंध बनाना अपराध नहीं !

मिशन चंद्रयान 4 को लॉन्च करने की तैयारी, धरती पर आएगा चांद का टुकड़ा !

फोर्ब्स ने अमीर देशों की जारी की लिस्ट, भारत का कोई नामोनिशान नहीं, अमेरिका की झुकी नजरे

ऑनलाइन ऐप से हायर किया ड्राइवर, लूट लिया 10 लाख रुपए, नहीं हुआ था वेरिफिकेशन

बेड़ियों में जकड़कर भारतीय प्रवासियों को भेजा घर, सर्वे में ट्रंप की बेहरमी पर भडके लोग